कटनी। के.सी.एस स्कूल में ई-लायब्रेरी का मार्ग हुआ प्रशस्त

राजेश कुमार तिवारी, इंडियन टीवी न्यूज़

के.सी.एस स्कूल में ई-लायब्रेरी का मार्ग हुआ प्रशस्त

महापौर, कलेक्टर और निगमाध्यक्ष की मौजूदगी की बैठक आहूत

कटनी (7 फरवरी ) – नगर निगम की के.सी.एस स्कूल में समृद्ध और विकसित ई-लायब्रेरी प्रारंभ करनें का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से ई- लायब्रेरी प्रारंभ करने पर चर्चा हुई। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक सहित नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ला एवं सहायक यंत्री सुनील सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment