उज्जैन
दिनांक :- 28/03/2021
जिला ब्यूरो चीफ विशाल जैन
मो,7828043129
स्लग:अगर रास्ता रोक दीवार बनाई गई तो कॉलोनी के 2000 घरों के 10,000 निवासी करेंगे धरना प्रदर्शन
एंकर ✍️
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत होने वाले कार्य पर जयश्री नगर भगवती नगर एवं गणेश कॉलोनी के निवासियों ने जताई आपत्ति
उज्जैन इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्य से गरीब वर्ग के निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है शासन प्रशासन स्मार्ट सिटी के अंतर्गत यह भी नहीं सोच रहा है कि जो निवासी पीढ़ी दर पीढ़ी वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो परंतु इन सब बातों से प्रशासन को क्या लेना देना ऐसा ही एक मामला उज्जैन के जयसिंह पुरा अंतर्गत लगने वाली कॉलोनी जयश्री नगर भगवती कॉलोनी एवं गणेश कॉलोनी का है यहां के निवासियों ने उनके घर के सामने बड़ी दीवार बनने पर आपत्ति जताई है उनका कहना है कि पूर्व में यहां रास्ता भगत सिंह मार्ग शिव मंदिर से होते हुए चार धाम के लिए निकाला गया था परंतु यहां रोड नहीं बनाया गया हमारे घर का मुख्य रास्ता यही है अगर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत हमारे घर के सामने बड़ी दीवार बना दी जाएगी तो हमारी निकासी एवं आने जाने के रास्ते में हमें बड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। जिस का हम पूर्णता से विरोध करते हैं हम चाहते हैं पूर्व में बनाए गए इस मार्ग को 25 से 30 फीट सीसीटीवी रोड बनाकर भगत सिंह मार्ग शिव मंदिर से लेकर सीधा सामने की साइड चार धाम मार्ग से मिलाया जाए रोड की 25 से 30 फ़ीट जगह छोड़ने के बाद स्मार्ट सिटी के कार्य की दीवार बनाई जाए जिससे हमें कोई तकलीफ नहीं है लेकिन अगर हमारा रास्ता रोका गया तो 2000 घरों के 10,000 निवासी रोड पर धरना प्रदर्शन कर कार्य नहीं होने देंगे शासन प्रशासन से हमारी मांग एवं निवेदन है स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्य मैं हम गरीब वर्ग के निवासियों की जीवन शैली को पीड़ित ना करें हमने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्य हेतु हमारी जमीन तक दान कर दी है जिसका हमें मुआवजा तक नहीं मिला परंतु अब अगर हमारे रास्ते को रोका गया तो हम उसका कड़ा विरोध करेंगे जयश्री नगर भगवती नगर एवं गणेश कॉलोनी समस्त निवासी गण।
