शाहगढ़ — होलिका दहन हुआ संपन्न //असत्य पर सत्य की जीत मनाए जा रहे होलिका दहन सभी ने शासन की गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए होलिका दहन मनाया और एक दूसरे को बधाई दें साथी सभी ने अपने घर मैं ही होली मनाने का संकल्प लिया थाना प्रभारी नीरज जैन सभी सागर वासियों को होली की शुभकामनाएं दें और सोशल डिस्टेंस कोविड-19 संदेश दिया परिवार के साथ होली मनाने को कहा// शाहगढ़ से धीरज प्रजापति की रिपोर्ट
