Follow Us

कटनी. तिलक महाविद्यालय एवं सेंट अलॉयसियस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जबलपुर के मध्य हस्ताक्षर हुआ एम् ओ यू

राजेश कुमार तिवारी= इंडियन टीवी न्यूज़

तिलक महाविद्यालय एवं सेंट अलॉयसियस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जबलपुर के मध्य हस्ताक्षर हुआ एम् ओ यू
===========

कटनी – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी एवं सेंट अलॉयसियस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जबलपुर दोनों के बीच सोमवार 5 फरवरी को एम् ओ यू हस्ताक्षर हुआ। तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे एवं सेंट अलॉयसियस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जबलपुर के प्राचार्य डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने इस एम् ओ यू पर हस्ताक्षर कर मुहर लगाए। अब दोनों संस्था के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक साझा रूप से स्टूडेंट एक्सचेंज , फैकल्टी डेवलपमेंट, इंटर्नशिप , रिसर्च, प्लसमेंट , ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट, वर्कशॉप, इन्क्यूबेशन केंद्र आदि सुविधा का साझा रूप से उपयोग कर सकेंगे । एम.ओ.यू हस्ताक्षर के दौरान तिलक महाविद्यालय के प्रतिनिधि के रूप में प्लेसमेंट अधिकारी पुनर्बसु भट्टाचार्य उपस्थित रहे एवं सेंट अलॉयसियस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जबलपुर के प्राचार्य डॉ स्मिता श्रीवास्तव, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सेन एवं अन्य सम्माननीय प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment