थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में एसएसपी श्री प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया
कि थाना बनभूलपुरा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए कर्फ्यू में नरमी बरती गई है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कानून व्यवस्था भंग करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अवैध निर्माण का कार्य अब्दुल मलिक के द्वारा किया गया था, जो इस केस में नामजद भी है, जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि बनभूलपुरा थाने में जिन उपद्रवियों द्वारा आगजनी की गई है, उसके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि अब तक नगर निगम और पुलिस प्रशासन द्वारा कुल 03 एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसमें कार्रवाई जारी है
हल्द्वानी उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक