साबरकांठा के ईडर मे अडतालीस गांव गुरु ब्राह्मण समाज आयोजित प्रथम समुह लग्न
रिपोर्ट : हसमुखभाई पंडया
तारीख 18/2/2024 के दिन साबरकांठा के ईडर शहर48 गांव परगणा गुरु ब्राह्मण समाज आयोजित प्रथम समुह लग्न ईडर पंचाल समाज वाडी मे हुए। ईस लग्न मे जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख श्री माननीय राजेन्द्र सिंह कुंपावत बापु और गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस के मंत्रीऔर साबरकांठा जिला पंचायत के सदस्य श्री मती नीरुबेन पंडया और 48गांव परगणा के प्रमुख संग सभी अग्रणी आगेवान की हाजरी में माननीय श्री राजेन्द्रसिंह कुंपावत बापू ने सभीं नव दंपति को आशीर्वाद दिया।