खातेगांव कृषि उपज मंडी में अतिक्रमण हो रहे हैं जिम्मेदार अधिकारि की लापरवाही के कारण बरसों पुराने अतिक्रमण के साथ नए अतिक्रमण हो रहे हैं अतिक्रमण के कारण मंडी प्रशासन को किराए से जो आमद होनी थी वह नहीं हो पा रही है मंडी राजस्व को प्रतिवर्ष लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है अतिक्रमण के मुद्दे उठाते आए हैं प्रशासनिक हमला ने टिन शेड पर चिन्हित कर वा नोटिस देने के बाद गहरी नींद में सो गया है यहां बरसों से अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई मंडी प्रशासन की ओर से नहीं हुई है अतिक्रमण के कारण किसानों को मंडी में फसल बेचने आने में बहुत कठिनाई होती है मंडी प्रशासन पर कई बार आरोप भी लगते आए हैं
जिला देवास तहसील खातेगांव राजेश माल्या