हरिद्वार में अपराध करके छुपा बैठा था केरल
हरिद्वार पुलिस ने केरल से पकड़ा, हरिद्वार लाकर भेजा जेल, अब कह रहा है “सर गलती हो गई”
हज यात्रा करवाने के नाम पर करीब 40 लाख की ठगी और वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को सूदूर दक्षिण भारतीय राज्य केरल से धर लायी हरिद्वार पुलिस। प्रकरण की शिकायत मिलने पर 24 नवंबर 2020 को कोतवाली ज्वालापुर में सबंधित धाराओं में आरोपी शाहजमाल, सैयद आरिफ व शमनन्द वावू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी करने पर भी केरल निवासी अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था हज यात्रा में जाने के नाम पर कुल ₹3949000/- का गबन करने के 03 आरोपियों में से अभियुक्त शमनन्द वावू की तलाश में निरंतर प्रयास करते हुए आखिरकार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सफलता हासिल की। जिससे ठगी के पीड़ितों को न्याय मिलने में मदद मिलेगी
नाम पता अभियुक्त
शमनन्द वावू पुत्र मुईद्दीन कुटी निवासी पच्छाटिरी थाना तिरुर जिला मलापुरम केरल
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक