Follow Us

रसमोहनी जनपद. छात्रावास में अव्यवस्था विद्यार्थियों को नहीं मिल रही है जरूरी सुविधाएं

छात्रावास में अव्यवस्था विद्यार्थियों को नहीं मिल रही है जरूरी सुविधाएं
रसमोहनी जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत खाम्हीडोल में संचालित शासकीय सीनियर अनुशासित जनजातीय बालक छात्रावास में अधीक्षक की मनमानी के चलते अव्यवस्था की स्थिति निर्मित रहती है छात्रावास रजिस्टर में छात्र की संख्या 70 दर्ज लेकिन यहां सिर्फ 30 से 40 की उपस्थिति रहती हैं बताएं जा रहा है कि यहां जो छात्र रह रहे हैं उन्हें भी समुचित सुविधाएं छात्रावास प्रबंधन उपलब्ध नहीं कर पा रहा है

सुबह का नस्ता भी नहीं मिल पा रहें हैं छात्रावास के बच्चे
इस विषय में छात्रावास के बच्चे से बात किया गया तो उन्होंने बताया था स्कूल के छात्रावास द्वारा हमें सुबह नाश्ता नहीं दिया जाता है और सुबह 11:00 बजे तकरीबन खाना दिया जाता है साथ ही हमें रात में अधीक्षक में रहने से छात्रावास में डर का माहौल बना रहता है
जानकारों की मन तो लगभग 10 वर्ष से अधीक्षक ही जाते हुए हैं वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षक की कुछ इस कदर मेहरबान है कि आज दिनांक उसकी कभी भी स्थानांतरण नहीं किया गया एक ही स्थान पर डटे रहने के कारण अधीक्षक की पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं छात्रावास में रहने की वजह वह बुढार में रहकर छात्रावास का संचालन कर रहे हैं कब छात्रावास आते हैं कब चले जाते हैं देखने वाला कोई नहीं है अधीक्षक की छात्रावास में ना रहने से यहां के स्टाफ की मनमानी बनी रहती है

Leave a Comment