चन्दौली. BHU के रिसर्च फेलोशिप में फर्जीवाड़ा, 5.56 लाख लेकर गायब हुई शोध छात्रा; सात साल पुराना मामला गरमाया

BHU के रिसर्च फेलोशिप में फर्जीवाड़ा, 5.56 लाख लेकर गायब हुई शोध छात्रा; सात साल पुराना मामला गरमाया
Indian tv news
ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शोध छात्रों को दी जाने वाली फेलोशिप में फर्जीवाड़ा सामने आया है। 2017 में एम फिल की छात्रा स्मिता पांडेय दुर्गापुर पश्चिम बंगाल स्थित विद्यालय में शिक्षक हैं, यहां से वह लगातार वेतन ले रही हैं। इसके बाद भी उन्होंने यूजीसी की तरफ से रिसर्च फेलोशिप के रूप में 5.56 लाख रुपये लिए और बीएचयू कैंपस छोड़ दिया।प्रकरण बीएचयू के पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान का है, भुगतान के दस्तावेज पर विभागाध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर भी हुए हैं। शिकायतकर्ता अनुज कुमार मिश्रा ने प्रकरण की शिकायत लंका थाने पर की है। एसीपी भेलूपुर की प्राथमिक जांच में गड़बड़ी पकड़ी गई है लेकिन मुकदमा दर्ज करने के लिए चीफ प्राक्टर से शिकायत प्राप्त होने का इंतजार कर रहे हैं।

छह साल बाद भी नहीं वापस हो सकी कोई रकम
बता दें कि शोधार्थी ने 2015 से 2017 के मध्य एम फिल की पढ़ाई पूरी की है। उसे पूरा भुगतान हो चुका है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने भी जांच पूरी कर दी है। छात्रा को कैंपस में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है, साथ ही धनराशि वसूली के आदेश हुए हैं। छह साल बाद भी कोई रकम वापस नहीं हो सकी है।

Leave a Comment