Follow Us

जबलपुर की रजिया बी बनीं ‘नंदिनी’, बोलीं- भगवान राम अयोध्या में विराजे हैं तो मुझे भी घर वापसी चाहिए l

जबलपुर की रजिया बी बनीं ‘नंदिनी’, बोलीं- भगवान राम अयोध्या में विराजे हैं तो मुझे भी घर वापसी चाहिए l

संजय निवास द्विवेदी-जबलपुर ब्यूरो चीफ (Indian TV news)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाली रजिया बी अब नंदिनी हो गईं हैं l उन्होंने मंदिर पहुंचकर सनातनी परंपरा के अनुसार हिंदू धर्म अपना लिया है, मंदिर के पुजारी ने नर्मदा के जल से रजिया बी से वैदिक मंत्रोच्चार करवाए और गुरुमंत्र दिया
रजिया बी ने कहा कि भगवान राम अयोध्या में विराजे हैं तो मुझे भी घर वापसी चाहिए l

रजिया बी ने इस फैसले के पीछे बड़ी वजह बताई है उनका कहना है कि मुस्लिम समाज में महिलाएं हलाला और बुर्का प्रथा में जकड़ी हुई हैं l इस वजह से मुझे बेहद परेशानी रही है. बचपन से मेरा झुकाव हिंदू धर्म के प्रति रहा है,धर्म परिवर्तन के लिए उनके पति ने भी सहमति दे दी है, जल्द वे और उनके बच्चे भी हिंदू धर्म अपनाएंगे l

सनातन संस्कृति के प्रति बचपन से रहा हैं लगाव

रजिया बी का कहना है कि अयोध्या में जो राम मंदिर की स्थापना हुई है और भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई है, उसके बाद देशभर में सनातन की लहर चल रही है, रजिया बी अब नंदिनी हो गईं हैं. उनका कहना है कि सनातनी संस्कृति के प्रति लगाव बचपन से ही रहा है, लेकिन मायके में परिवार की वजह से कुछ नहीं कर पाए l

उन्होंने कहा कि इसके बाद जब शादी हो गई तो पति को ये बात बताई. पति ने मेरा सहयोग दिया,मुझे तो सनातनी 15 साल पहले ही हो जाना था, जब हमारी शादी हुई थी l सनातनी संस्कृति में बेटियों की जन्म से ही पूजा की जाती है. हमारे प्रभु श्रीराम विराजे हैं तो हमें भी अपने घर की वापसी चाहिए l
हिंदू धर्म सेना के संयोजक योगेश अग्रवाल ने कहा कि मैं आज नंदिनी का, पूर्व नाम रजिया का सनातन धर्म में वापसी पर स्वागत करता हूं,यहां नारियों को देवी के रूप में पूजा जाता है,आज नंदिनी ने भी ये बात स्वीकार की है. सनातनी धर्म की अच्छाई से प्रभावित होकर ही नंदिनी ने घर वापसी की है l

Leave a Comment