
भारतीय मानवाधिकार सहकार ट्रस्ट देवास जिला की टीम ने मरीजो को फल वितरण किया
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टांडी की रिपोर्ट
लोकेशन कन्नौद
शनिवार भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिला कि टीम ने संत रविदास जयंती एवं माघ पूर्णिमा के उपलक्ष में कन्नौद सिविल हॉस्पिटल में जाकर कुपोषित बच्चों, एवं मरीजो, का हाल-चाल जाना, और उन्हें फल वितरण किया गया एवं हॉस्पिटल मैं पीने के पानी की व्यवस्था, अस्पताल में साफ सफाई ,मरीजो को बैठने एवं गोली दवाई की व्यवस्था, जच्चा बच्चा वर्ल्ड एवं एवं ड्रेसिंग रूम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं इस विषय पर अस्पताल के डॉक्टर राजकुमार जी बारवाल सर से मिले और उन्होंने अस्पताल के बारे में विस्तृत जानकारी दी , इस दौरान देवास जिला संगठन मंत्री लखन सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील जलाँद्रै, जिला महामंत्री सचिन टांडी, जिला प्रवक्ता हरिओम मंडलोई, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश टांडी, महिला जिला संरक्षक श्रीमती ज्योति बागमोड़े, एवं जिला सदस्य गजेंद्र सिंह सिसोदिया ,कैलाश गोलियां ,सुमेर सिंह दरबार, अभिषेक सिंह, विवेक साहू, सूरज बुढ़ाना ,मनोजप्रजापत, मदनलाल चौहान, दीपक वर्मा उपस्थित रहे