जयपुर झोटवाड़ा। जनता गर्ल्स स्कूल की जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई

प्रेस विज्ञप्त
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिर्पोट

जनता गर्ल्स स्कूल की जूनियर्स ने दी सीनियर्स को विदाई
जयपुर झोटवाड़ा स्थित जनता गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्राओं को 11वीं कक्षा की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विदाई दी।
विदाई समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात समाज सेविका “ममता शर्मा” थी कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संस्थापक निदेशक प्रख्यात शिक्षाविद् प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य “डॉक्टर एल सी भारतीय” ने की।
संस्था की उपनिर्देशिका मीनू भारतीय ने आगंतुकों का स्वागत किया प्राचार्या सुनीता खंडेलवाल ने अंत में आभार व्यक्त किया ।
मानव अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली समाज सेविका ममता शर्मा ने कहा कि पुरुष सत्तात्मक समाज में संभाग में नारी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता आधुनिकता की अंधी दौड़ में हमें हमारी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए संस्था निदेशक डॉक्टर भारतीय ने कहा नारी के कंधों पर पुत्री पत्नी मां तीन पद होते हैं तीन की जिम्मेदारी सावधानी से उठानी चाहिए नारी आगे बढ़ेगी तो परिवार संपन्न और सुखी होगा मोबाइल वह अन्य बुराइयों को छोड़कर पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए दर्जनों छात्राओं के टैलेंट की परीक्षा म

Leave a Comment