गुजरात के पाटन में पी.एम.श्री स्कूल के शिक्षकों को दिया गया शिक्षाशास्त्र आधारित प्रशिक्षण
इंडिया टीवी न्यूज से पीनल नील कुमार की रीपोर्ट
जीसीआरटी गांधीनगर प्रेरित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन, पाटन द्वारा आयोजित पीएम श्री स्कूल के अंतर्गत बेसिक शासकीय मिश्र प्रयोगशाला, डायट पाटन में शिक्षाशास्त्र आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षणमें पहले दिन विशेषज्ञ भरतभाई प्रजापति, रोडा स्कूल एवं दिलीप सिंह गोहिल, वामैया पीएम श्री स्कूल के शिक्षकों को स्कूल द्वारा अनुभवात्मक और आईसीटी-आधारित शिक्षाशास्त्र की व्यापक समझ दी गई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन विशेषज्ञ परेशाबेन रावल, वसंतभाई पटेल और चिंतनभाई गज्जर ने कहानी, नाटक और खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र पर जीवंत चर्चा की। जबकि प्रशिक्षण के अंतिम दिन विशेषज्ञ चिंतनभाई गज्जर ने मनोरंजक शिक्षणशास्त्र और दिलीप सिंह गोहिल द्वारा नवीन, आविष्कारशील और नाटकीयता शिक्षणशास्त्र की प्रभावी व्याख्या की। डायट प्राचार्य श्री डा.पिंकीबेन रावल द्वारा बताया गया कि ऐसे प्रशिक्षण कक्षा अभ्यास को प्रभावी बनाते हैं तथा डायट के व्याख्याता श्री डा. पीनलबेन गोरडीया ने प्रशिक्षण का उचित प्रबंधन प्रदान किया। पीएम श्री स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के तहत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।