Follow Us

कन्नौज. कांग्रेसियों ने राज्यपाल संबोधन ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

कन्नौज समाचार

जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार

कांग्रेसियों ने राज्यपाल संबोधन ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

आज दिनांक 2 मार्च 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी, महासचिव ,अविनाश चंद्र पांडे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव नीलांशु चतुर्वेदी, उत्तर  प्रदेश के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय कन्नौज लोकसभा कोऑर्डिनेटर उमेश दीक्षित जी के निर्देशानुसार कन्नौज कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदिया उत्तर प्रदेश राज भवन लखनऊ द्वारा  उप जिलाधिकारी सदर कन्नौज को वर्तमान प्रदेश में डबल इंजन भाजपा सरकार की जर्जर कानून व्यवस्था के खिलाफ ज्ञापन सौपा गया l
धरना प्रदर्शन मे संचालन का कार्य जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ने किया ।

जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि- हाल ही में रामपुर सिलाईवार गांव में एक पार्क में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर लगाने की वजह से दलित समुदाय के 17 वर्षीय लड़के सुमेश की उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी सुमेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहा था तभी  पुलिस की फायरिंग से उसकी मौत हो गई यूपी पुलिस ने सबूत छिपाने के लिए जबरन सुमेश के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करवा दिया ,आज भाजपा और गोदी मीडिया मिलकर झूठ का कारोबार कर रहे हैं ,जिस कारण उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था धवस्त है जिसका सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण सामने है ।
कहीं पेड से लटके नाबालिक बहनों के शव तो कहीं ईंटों से कुचलकर हत्या कर देने की वारदात आगे उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ न्यायिक जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए अन्यथा इसी तरह कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करती रहेगी l

पूर्व प्रदेश सचिव विजय मिश्रा ने मौके पर मौजूद सभी जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहांकि- उत्तर प्रदेश में डबल इंजन कहीं जाने वाली सरकार जिसे गोदी मीडिया दिन-रात गुणगान करने से थकता नहीं है इस उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है कहीं तो भाजपाइयों द्वारा आई.आई.टी .बीएचयू कैंपस में गैंगरेप का दुस्साहस रहा हो ,तो कहीं न्या न मिलने पर आत्महत्या करने पर मजबूर हुई महिला जज का मामला हो, या कहीं पेड़ से लटके हुए नाबालिक बहनों के शव तो कहीं ईंटों से कुचल कर हत्या कर देने का प्रकरण  हो यह सब घटनाये भाजपा सरकार की गंदी सोच  की पोल खोलती है, अब समय आ गया है देश की जनता को गोदी मीडिया द्वारा गडी गई झूठी छवि से सबको बाहर निकलकर पुनः कांग्रेस पार्टी को लोकसभा में भारी मतों से जिताकर लाना होगा तभी देश में सच्चे लोकतंत्र की रक्षा हो सकेगी नहीं तो इसी तरह मोदी सरकार और इसकी गोदी मीडिया लोकतंत्र की हत्या करती रहेगी ।

धरना प्रदर्शन में शामिल हुए जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे ,जिला उपाध्यक्ष तारीक बसीर, आईसीसी की पूर्व सदस्य किरण वर्मा, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य ,जिला महासचिव रमाशंकर राठौर ,जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम यादव ,अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव सरफराज हुसैन ,महिला जिला अध्यक्ष रीना वर्मा ,पूर्व शहर अध्यक्ष एहसान उल हक ,सत्य प्रकाश शर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गंगा नरेश तिवारी युवा जिला महासचिव इमरान अली ,मनोज दुबे ,सलीम, जवाहरलाल ,अच्छन बाबू, अशोक कनौजिया ,राहुल गुप्ता, आदि सहीत दर्जनों कांग्रेसी नेता मौके पर मौजूद रहे ।

Leave a Comment