
कन्नौज समाचार
जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट
लोक सभा चुनाव को लेकर कन्नौज पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक,की प्रेस वार्ता
आज लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में लोकसभा विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता जिले के अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने की वहीं बैठक का संचालन लोकसभा सयोजक नरेंद्र राजपूत ने किया वही मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ,कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जी , व सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक उपस्थित रहे। वही वीरेंद्र खटीक जी ने कहा की भाजपा गठबंधन आप कार्यकर्ताओं की दम पर अब 405 सीटे जीतने जा रहा है ।भाजपा को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप जैसे ऊर्जा बान कार्यकर्ताओं की रहती है विपरीत परिस्थितियों में भी अगर तैरने का साहस किसी में है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में है।भाजपा कार्यकर्त्ता अपनी ज़िम्मेदारी का अहसास करता है और उसे निभाता भी है ।
वही प्रकाश पाल जी ने कहा की हम सब अब चुनाव की दहलीज पर खड़े है और कभी भी १० मार्च के बाद चुनाव आचार संहिता लग सकती है आप सभी को अपना काम जुम्मेदारी से करना है जो दायित्व मिला है उसको निभाना है मोदी जी लगातार गांव, गरीब, किसान,मजदूर और महिलाओ के लिए काम कर रहे है की कैसे उनका विकाश हो सके आप सब को अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए मोदी के साथ सभी के विकास में अपना योगदान देना है ।
वही सांसद सुब्रत पाठक ने कहा की कोई पाने पिता के दम पर सांसद है तो कोई अपने पति के दम पर सांसद है पर मैं तो आज जो कुछ भी आज कन्नौज की महान जनता के दम पर हू आप जैसे कार्यकर्ताओं की दम पर ही एक चाय बेचने वाला गरीब कार्यकर्ता मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने । कई परिवार वादी पार्टियों ने मोदी के खिलाफ गठबंधन किया है तो देश जनता ने मोदी के लिए गठबंधन कर लिया की बार बार मोदी सरकार ।
वही जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा की मीडिया सर्वे में बीजेपी यूपी में ७८ सीटे जीतने जा रही है मैं तो कहता हु की अब यूपी में एक ही नारा ८०में ८० हमारा नहीं कोई बटवा ।वही विधायक कैलाश राजपूत ,विधायक अर्चना पांडे ने कहा की मोदी जी हमेशा गाव, गरीब, किसान, नौजवान की बात करते है और २०१४में सांसद के सेंट्रल में अपने पहले भाषण में कहा था की हमारी सरकार गांव ,गरीब ,मजदूर , किसान ,महिलाओ के लिए है
अगर मोदी है तभी सभी का विकाश संभव है । विकसित भारत संकल्प पत्र को लेकर सभी वक्ताओं ने कहा की हम जानते बीच से ही संकल्प पत्र बनायेगे और संकल्प पत्र को लेकर हर विधानसभा में जनता से सुझाव हेतु एक एक सुझाव पेटी रखी जायेगी । और जो भी जनता से सुझाव आयेगे वही बीजेपी का विकसित भारत संकल्प पत्र होगा ।वही विकसित भारत संकल्प पत्र के लिए सुझाव भेजने के लिए सुझाव टोलफ्री नंबर 9090902024 भी जारी किया ।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी अरुण पाल जी , जिला प्रभारी इंद्र पाल पटेल ,कलेस्टर इंचार्ज राम किशोर साहू जी , आनंद सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे।