
बस्ती। शिव सेना जिला इकाई की मासिक बैठक जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार को सुगरमिल स्थित कार्यालय पर हुई। जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय ने जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवायें बुरी
तरह से लड़खड़ा गई है और इसका फायदा उठाकर निजी अस्पताल एवं कुछ डाक्टर
मनमाना फीस एवं जांच के नाम पर उगाही कर रहे हैं।और यह दौर निरंतर जारी है।
महिला एवं जिला अस्पताल में काफी दिनों से अल्ट्रासाउंड बंद है जिस पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।शिव सेना पूर्व में भी इस मुद्दे को उठा चुकी है, यदि जल्द समाधान न हुआ तो हम आन्दोलन कर विरोध जतायेंगे ।
निजी अस्पताल,पैथालोजी , अल्ट्रासाउंड जांच केन्द्र दिन दूना रात चौगुना फल फूल रहे हैं और सरकारी ब्यवस्था फेल साबित हो रही है।बैठक में जिला मंत्री गोपाल प्रजापति, जिला आईटी सेल विनोद आर्य, जिला स्टेशन विजय कुमार निवासी रामप्रकाश गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष राम सजीवन, भवानी सिंह जिला संयोजक फूलमती, मालती देवी, प्रेमा देवी, ज्योति आदि उपस्थित रहे।
नागेन्द्र प्रसाद मिश्र
इंडियन टी बी न्यूज
महसों बस्ती