???????? UP/Bareilly : बरेली जिले में स्थित धोपेश्वर नाथ मंदिर एक????????
बार फिर हत्या की वारदात से दहल गया है। धोपेश्वर नाथ मंदिर में बाबा का खून से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। होली के दिन सोमवार को धोपेश्वरनाथ मंदिर परिसर स्थित मढ़ी में बाबा रामचंद्र गिरि घायल मिले थे। बाद में अस्पताल ले जाते उनकी मौत हो गई थी।
इस प्रकरण में पुलिस शुरू से कह रही कि बाबा की गिरने से मौत हो गई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की ओर इशारा किया और सिर में चोट लगने से बाबा की मौत होना बताया। बुधवार को कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस पड़ताल में जुटी है कि बाबा को क्यों और किसलिए कोई मारेगा।
Report Mohmmad Javed✒️
