G-2P164PXPE3

बाली में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की बैठक का किया आयोजन विधायक राणावत का किया स्वागत*

*बाली में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की बैठक का किया आयोजन विधायक राणावत का किया स्वागत*

 

इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव

बाली में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के नवकार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित किया। जिसमें विधायक राणावत ने समिति की नवीन गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलवाई। बैठक में विधायक राणावत का सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने माला, साफा से सम्मान किया।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जेई ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा 36 कॉम की जनता के साथ सदैव मिलकर विकास की गति को अग्रसर रखने के चलते विधायक राणावत का वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस बैठक में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने वरिष्ठ नागरिकों से कहा कि बाली में उप जिला चिकित्सालय स्वीकृत हो रखा है पर उसके लिए अभी तक जमीन फाइनल नही हो रही है जिसको लेकर विधायक राणावत ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे आमजन की सुविधानुसार उप जिला चिकित्सालय के लिए भूमी का चयन करें जिससे हम सभी मिलकर चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू करवा सके। इस बैठक में ब्लड बैंक का मामला भी उठा। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष अयूब खान जेई एडवोकेट इंद्रमल भंडारी मीर मोहम्मद यूसुफ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लखमा राम चौधरी लखमाराम परमार भिकाराम वर्मा मूल सिंह राजपुरोहित रूप सिंह राजपुरोहित हीरालाल मालवीय मदनलाल मारू भंवरलाल विश्वकर्मा कांतिलाल वैष्णव सुरेंद्र सिंह सोनीगरा खिमाराम पंवार गलाराम चौधरी देवी सिंह गोविंद राम मेड़तिया मिश्रीमल सोनी मूलचंद भाटी अर्जुन सिंह सोलंकी सहित वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के बड़ी संख्या में सदस्य पदाधिकारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि शहर वासी मौजूद रहे।
बाली में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के तत्वाधान में समिति के नवकार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह को बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत संबोधित करते हुए।

Leave a Comment