ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज़ टीवी जगदीश लोधी,
थालादिघावन के हायर सेकंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में शराब पीकर गदर मचाने का मामला सामने आया है। शराबियों की इस हरकत से परेशान छात्राओं को कार्यक्रम बीच में ही छोडऩा पड़ा और स्कूल प्रभार शराबियों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कराने के लिए देवरी थाने पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने एफ आईआर दर्ज नहीं की। इस बात से नाराज छात्राओं ने नेशनल हाईवे 45 पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिओम पटेल और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और छात्राओं को मनाया। मगर छात्र-छात्राएं नहीं माने और कलेक्टर को चक्काजाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे तक चक्काजाम चला और वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इसके बाद एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओ राजीव ज़ंगले धरना स्थल पर पहुंचे।
एसडीएम ने छात्राओं की मांग का आवेदन लिया और तत्कालीन एफ आईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद चंद्रकांत लोधी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। और स्कूल के आसपास लगी स्कूल जगह में पान आदि गुमठियों को हटाने का आदेश दिया तब जाकर छात्राएं हाईवे से उठी।