
बड़वानी जिले के निवाली में सोमवार शाम को जमीन विवाद को लेकर शहर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे व्यापारी की मौत
जिले के निवाली में एक अनाज व्यापारी शैलेन्द्र वाणी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तभी व्यापारी की अचानक तबियत बिगड़ी और वह अचेत होकर कुर्सी से गिर गया उसे तत्काल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया फिर परिजनों ने थाना परिसर में हंगामा किया और शव को थाने के समाने रख कर चक्का जाम किया और दोषी के खिलाफ मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की पुलिस ने मर्ग क़ायम किया और मामला दर्ज किया परिजनों ने कहा मृतक के साथ दूसरे पक्ष ने मारपीट करना बताया मामले में एस डी ओ पी आयुष अलावा ने बताया कि दो पक्ष में जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक पक्ष रिपोर्ट लिखवाने आया था उसकी तबियत खराब हो गई थीं वह बेहोश हो गया था और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया था जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संजय राठौड़ ब्यूरो चीफ जिला बडवानी