
आज 19/02/2025 मौजा वडेगाव, तहसील तिरोडा, जिल्हा गोंदिया, में ग्रामपंचायत कार्यालय में सारे ग्रामवासियों मिलकर शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई।
इस कार्यक्रम में तिरोडा तहसील के पंचायत समिति सभापति श्री.तेजरामजी चव्हाण, ग्रामपंचायत सरपंच श्री.श्यामरावजी बिसेन, जिला परिषद सदस्य सौ.तुमेश्वरीताई बघेले, और सारे ग्रामपंचायत सदस्य और सारे ग्रामवासियों ने मिलकर जयंती मनाई गई।
और खास बात यह है कि ग्राम वडेगाव के छोटे छोटे बच्चों ने कलाकृति के माध्यम से शिवाजी महाराज जयंती लोगो तक अछे विचार व्यक्त किये
गोंदिया रिपोर्टर
महेंद्र कनोजे
मो:07798817224