एटा । अलीगढ़ में एक दैनिक समाचार पत्र संपादक के घर पड़ी डकैती का खुलासा कराने और एटा के थाना व कस्बा के सरकारी अस्पताल में कवरेज करते पत्रकार से मारपीट करने व मुकदमा दर्ज करने के विरोध और राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी नुमाइश में पत्रकार सुविधाओं की अनदेखी को लेकर आज शुक्रवार की सुबह एटा कासगंज सहित तमाम ग्रामीण अंचलों से पहुंचे पत्रकारों का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा, हनुमान जी चरणों में शीश झुका जोश जुनून के साथ निकले पत्रकार जुलूस के रूप में वाहनों पर सवार होकर जीटी रोड कचहरी रोड होते हुए कचहरी पहुंचे जहाँ कचहरी चौराहा पर राष्ट्रीय हिंदू महासभा की संत सभा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव लोधेश्वर ने क्रांतिकारी पत्रकारों का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया और पत्रकार हित के आंदोलन की जमकर सराहना की इसके बाद पत्रकारों का हुजूम जिला कलेक्ट्रेट जा पहुंचा जहां उन्होंने एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी शिव कुमार सिंह को सौंपा, मांग पत्र में पत्रकारों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि अलीगढ़ दैनिक राजपथ संपादक सजंय गुप्ता जी के यहां पड़ी डकैती का अलीगढ़ पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा रहा है ऐसे में घटना की जांच एसटीएफ को सौंपी जाए, थाना जैथरा में कवरेज करते पत्रकार प्रदीप यादव पर दर्ज मुकदमा अभिलंब निरस्त किया जाए, एटा नुमाइश मैदान में पत्रकारों के लिए प्रेस प्रवेश पास एवं पत्रकारों के परिजनों को मनोरंजन कार्यक्रम का लाभ प्रदान करने हेतु निशुल्क पास जारी किए जाएं प्रदर्शनी पंडाल में पत्रकारों को बैठने की समुचित व्यवस्था एवं प्रेस कैंप बनाया जाये । ज्ञापन सौपते पत्रकारों ने एटा जिला प्रशासन से माँग की हैं कि स्थानीय स्तर की समस्याओं का 24 घण्टे के अंदर समाधान व व्यवस्थाओं में सुधार किया जाये । अन्यथा की स्थिति में समस्त पत्रकार विकराल आंदोलन को मजबूर होंगे । जुलूस एवं ज्ञापन आंदोलन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिहं चौहान थे एवं नेतृत्व मनसुख टाइम्स के सम्पादक बबलू चक्रवर्ती ने किया, आंदोलन की व्यवस्था टीवी 30 एवं A1 टीवी के ब्यूरोचीप पंकज गुप्ता एवं मनसुख टाइम्स एटा ब्यूरोचीफ ज्ञानेश कुमार ने सम्हाली । इस मौके पर द पायनियर के ब्युरोचीफ वरिष्ठ पत्रकार राजू उपाध्याय, शिवकुमार पाठक जीएस न्यूज़ ,अमोल श्रीवास्तव दैनिक रेड हैंडेड समाचार पत्र ,अमित कुमार गुप्ता मानवाधिकार मीडिया ,अशोक राठौर ए भारत न्यूज़ ,मुकेश कुमार सप्ताहिक कलप्रिंट तहलका ,वैभव पचौरी दैनिक भास्कर, दीपक वर्मा राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़, आशु शर्मा एबी स्टार न्यूज, अयूब मानवाधिकार मीडिया, पवन चतुर्वेदी अमीर खुसरो टाइम्स समाचार पत्र, अमित कुमार इ 7 स्टार न्यूज़, अजय शर्मा (बाबा), जितेंद्र कुमार भारत लाइव 24 ,पवन पाठक दैनिक लक्ष्य द टारगेट समाचार पत्र, दिनेश चंद शर्मा राष्ट्रीय कोहिनूर समाचार पत्र ,आशीष राज मनसुख टाइम्स ,प्रदीप यादव अग्रभारत जैथरा ,प्रबल राठौर बीटी टीवी ,राहुल तिवारी केबीजे न्यूज़ ,चंचल लोधी तेजस टुडे समाचार पत्र ,मोहित कुमार नेशनल खबर 9, मोहम्मद ताहिर नेशनल खबर 9, अमित कुमार माथुर कलप्रीट तहलका समाचार पत्र उप संपादक ,हरकेश ,मनोज कुमार मनसुख टाइम्स छायाकार, सरोज इंडिया न्यूज़ दर्पण ,रवि यादव दैनिक घटनाएं समाचार पत्र, मनीष कुमार मनसुख टाइम्स कासगंज संवाददाता ,मनोज कुमार टीवी 100 ,पुष्पेंद्र यादव राष्ट्रीय खबर एटा, मिथुन गुप्ता मनसुख टाइम नगर संवाददाता ,आर के वर्मा टाइम टीवी न्यूज़ कासगंज ,राहुल वर्मा आज तक 24 न्यूज़ कासगंज, एसके माथुर डी टीवी, शिव स्वरूप वर्मा अमर भारती जैथरा ,रवीश कुमार गोला रीडर मैसेंजर ,विजेंद्र मिश्रा, पवन कुमार वार्ष्णेय दैनिक घटनाएं जलेसर संवादाता, विनोद कुमार दीक्षित सुदर्शन न्यूज़ दिल्ली, विनय यादव के एन एल एस लाइव न्यूज़ ,राजेश चौहान मंडल ब्यूरो अलीगढ़, अशोक कुमार शर्मा रबी यादव क्राइम पब्लिक रूट ब्यूरो चीफ एटा कासगंज जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण अंचलों से पत्रकार एटा पहुचे ।
एटा जिले से इंडिया टीवी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मोहम्मद आज की खास रिपोर्ट