रिपोर्ट जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार
मामला सदर तहसील के नेवादा गांव का है जहां सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को क्षेत्रीय लेखपाल ने रुकवा दिया था लेकिन लेखपाल के वापस आते ही कब्जे दार ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
अतिक्रमण कर भवन निर्माण करा रहे भूमि की गाटा संख्या 853 है जो कि अभिलेखों में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है।
जिसकी शिकायत पर सदर एस डी एम ने उक्त मामले को लेकर नायब तहसीलदार को निर्देशित करते हुए राजस्व टीम का गठन कर अवैध निर्माण को गिरवाया जाय।
एस डी एम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह राजस्व टीम के साथ नेवादा गांव पहुंचे निर्माण कार्य रुकवाते हुए निर्मित भवन को जे सी बी से गिरवाना शुरू किया तभी निर्माण करा रहे व्यक्ति के परिजन भड़क गए और गांव वालो के साथ मिल कर राजस्व टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
ग्रामीणों को उग्र देख चौकी इंचार्ज कुसुमखोर को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुसुमखोर को देख कर हमलावर भाग गए ।हाला कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने गुगरापुर ब्लाक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी, विवेक कुमार पुत्र धान सिंह, रोहित पुत्र बादाम सिंह, अनमोल पुत्र बादाम सिंह, बादाम सिंह पुत्र इतवारी, विनीत कुमार उर्फ अमित ठाकुर पुत्र अनिल कुमार समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया है।