Follow Us

पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान “आपरेशन मुस्कान” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहृता 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को हरदा से किया गया दस्तयाब*
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर जिला अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा उपरान्त नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाब करने हेतु “आपरेशन मुस्कान” चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
प्रार्थी द्वारा थाना गाडरवारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी 17 साल 09 माह की लड़की बिना बताए कहीं चली गयी है। आस-पास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गई कि उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहल-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट थाना में अपराध क्रमांक 422/2024 धारा 363 भारतीय दंड विधान का कायम कर विवेचना में लिया गया।
*अपहृत 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को हरदा से किया गया दस्तयाब:-* नाबालिक बालिका की तलाश हेतु गठित की गयी टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया। जिसके परिणामस्वरुप सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अपहृता थाना छीपावढ़ जिला हरदा, मध्य प्रदेश में हैं। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस टीम द्वारा जिला हरदा पहुँचकर अपहृता को दिनांक 29/04/2024 को थाना छीपावढ़ जिला हरदा से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई।
*नाबालिक बालिका की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयाबी में एस.डी.ओ.पी. महोदय गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक उमेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, उनि मनीषा लिल्हारे, आरक्षक राजकुमार, महिला आरक्षक आरती राजपूत, ज्योति दुबे की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Comment