Follow Us

सिमरखिया से जंजो की ढाणी से 500 घरो से जुड़ी सैंक्शन रोड़ बड़नोवा तक आने-जाने में करना पड़ रहा है प्रेशानीयों का सामना

ग्राम पंचायत सिमरखिया के पूर्व सरपंच मीमो कंवर राजपुरोहित के कार्यकाल में ग्रवल सड़क सैक्शन करवाई थी जो सिमरखिया से जंजो की ढाणी वह बड़नोवा रोड़ तक आम सार्वजनिक रास्ते से जुडे़ हूऐ 500 घरो को आने जाना में बहुत प्रेशानीयो का सामना करना पड़ रहा था उसे लेकर सार्वजनिक रास्ते को सैक्सन करवाया था तथा पाच साल से आज अटका हुआ पडा़ है आज भी आम आदमी को आने जाने में रास्ता पर बहुत भीरी पड़ रहा है|

रोड़ नही बनने से ग्रामीण परेशान

प्राप्त जानकारी को देखते हुए परेशान ग्रामीण ने इस रोड़ कि मांग को लेकर बताई परेशानीया रिपोर्ट के अनुसार बताया है की ग्रामीणों ने सरपंच तथा सासंद और विधायक जैसे नेताओ को भी कही बार ईस रोड़ को बनाने को लेकर प्रसताव दिये और नाही नेता लोग ईस पर ध्यान तक नही देते अब तक नही बनी कोई बात ! दर्शल यह रास्ता किसानो के खेतो की और जाता है!देखिए किस प्रकार से रास्ते में बडे बड़े गढ्डे और बड़े बड़े धोरो में पानी के टैंकर अटके पडे़ हुए है,वही दुसरी तरफ किसानों और ग्रामीणों का कहना है, किसी भी प्रकार से परेशानी उठाकर वाहन निकाल लेते हैं,क्योंकि हम ग्रामीणो का काम तो लगातार पुरे साल चलता हि रहता है, लेकिन गर्मीयों वह आंधीयो के मौसम में बहुत ज्यादा परेशानी होती है
उपर से अगर इस रास्ते से जुड़े 500 घरो से कोई अनहोनी हो गई तो इसका जिम्मेदार कोन होगा जबकि जिले के हर गांव में ग्रवल सड़के बनी हुए है, अगर 3 महिने के अंदर यंहा रोड़ नहीं बना तो हम सब ग्रामिण लोग मिलकर सरकार का विरोध करेंगे रिपोर्ट के अनुसार ईस रास्ते से जुडे़ हुए लोग मोजुद रहे ,आसीन खां.निजांम खान .चैनाराम पंवार भैराराम पंवार. बरगतखान, पप्पूखान सहीत तमाम लोग मोजुद रहे|

इण्डियन टीवी न्यूज रिपोर्टर हड़मानराम पाटोदी बाड़मेर राजस्थान

Leave a Comment