
सीएम की सख्ती के बाद बढ़ी सक्रियता: वाराणसी के दालमंडी की चौड़ी होगी सड़क, नगर निगम कर रहा सर्वेक्षण
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी के दालमंडी की सड़क चौड़ी होगी। इसके लिए नगर निगम सर्वेक्षण कर रहा है। इसकी पूरी रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद अभिलेखों में सड़क की चौड़ाई के अनुसार इसे चौड़ा किया जाएगा।