मनोहरपुर में खेतों से निकाली जा रही विधुत लाइन का किसानों ने किया विरोध, विधुत विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप
विभागीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध होगी कानूनी कार्यवाही: एसडीओ सन्तोष कुमार
उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विधुत सप्लाई मिले,इसलिए किया जा रहा विधुत लाइन का निर्माण:जेई बबलू कुमार
तल्हेडी बुजुर्ग विधुत विभाग द्वारा खेतों से निकाली जा रही विधुत लाइन को लेकर किसानों ने रोष प्रकट किया है।
मंगलवार को तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र के गांव मनोहरपुर में विधुत विभाग द्वारा नई विधुत लाइन का कार्य शुरू किया गया था। जिसको लेकर गांव के किसानों ने विधुत विभाग के विरुद्ध रोष प्रकट किया तो विधुत कर्मीयों को लाईन के कार्य को रोकना पड़ा। वहां पर मौजूद किसानों ने आपत्ति जताते हुए बताया कि विधुत विभाग अपनी मनमानी के चलते किसानों के खेतों से 11 हजार की विधुत लाइन निकाल रहा है। जबकि इसके बारे में किसी भी किसान को अवगत नहीं कराया गया है। उनका कहना है कि जिस रास्ते से यह विधुत लाइन निकाली जा रही है वह रास्ता तीन गांवों को जोड़ता है और इस रास्ते से सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों व लोगों का आवागमन है। जिनके साथ कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। उधर एस डी ओ सन्तोष कुमार ने बताया कि गर्मीयों में एक लाइन पर अत्यधिक लोड होने के कारण बिजली सप्लाई बाधित होती है और उपभोक्ताओं को समस्यायों का सामना करना पड़ता है। इसलिए विधुत विभाग द्वारा दूसरी विधुत लाइन निकाली जा रही है ताकि विधुत सप्लाई को दो हिस्सों में बांटकर उपभोक्ताओं तक सुचारू रूप से पहुंचाया जा सके। इस दौरान गांव के कुछ किसानों द्वारा विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई है, जिसके कारण कार्य अवरूद्ध हुआ और विधुत कर्मीयों को काम बन्द करना पड़ा है। विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कार्य शुरू कराया जाएगा। तल्हेडी उपखण्ड अधिकारी बबलू कुमार का कहना है कि यह कार्य पिछले एक वर्ष से संचालित है जिसके अन्तर्गत सभी पोल लगाएं गये है।उस समय किसी ने आपत्ति नहीं जताई तो अब विरोध क्यों।विधुत लाइन को लेकर किसानों और विधुत कर्मीयों के बीच हुई गरमा गरमाई को देखते हुए स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़