एसडीएम व सीओ बेहट ने चलाया चैकिंग अभियान, अवैध खनन से भरा ट्रक पकडा

एसडीएम व सीओ बेहट ने चलाया चैकिंग अभियान, अवैध खनन से भरा ट्रक पकडा

बेहट।सहारनपुर अवैध खनन के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सड़को पर उतर गए। डीएम व एसएसपी के आदेशों के बाद एक बार फिर स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया। एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह व सीओ बेहट अभितेष सिंह ने कलसिया तिराहे पर खनन वाहनों की चैकिंग की। चैकिंग की खबर लगते ही अवैध खनन का परिवहन करने वालो में हड़कंप मच गया। इस दौरान बेहट एसडीएम मानवेंद्र सिंह, सीओ अभितेष सिंह ने अवैध खनन से भरी एक गाड़ी पकड़ ली और अग्रिम कार्यवाही के लिए कोतवाली बेहट पुलिस के सुपुर्द कर दी। एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह का कहना है कि पकड़े गए खनन वाहन को पुलिस को सौंपा गया है और उनकी रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी जाएगी और जिस क्रेशर से खनन भरकर लाया गया है उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी
उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर नजर रखने वाले लोगों पर भी अब कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाएगा..

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment