
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर
दिनांक 14/06/2024 शुक्रवार
अलवर को मिले दो मंत्री एक प्रतिपक्ष नेता राजनीतिक में अलवर जिला बना ताकतवर
अलवर का आया स्वर्ण दौर,, सभी ग्रह नक्षत्र और सभी शुभ मुहूर्त अब अलवर के भाग्य को उज्जवल करेंगे..
अलवर हुआ ताकतवर अलवर जिला को मिले दो मंत्री और नेता प्रतिपक्ष राजनीति में अलवर जिला बना एक ताकतवर जिला..
केंद्र में भाजपा की सरकार, राज्य में भाजपा की सरकार, शहर के विधायक व सांसद और मेयर भाजपा सरकार के ऊपर से राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष अलवर जिले के यानी की अब विकास में कोई बाधा नही अलवर की जनता के होंगे सभी सपने पूरे,, अलवर का होगा चौमुखी विकास क्योंकि अब सारे ग्रह नक्षत्र आ गए हैं एक ही दिशा में अब होगा संपूर्ण विकास
जानकारों की माने तो वर्ष 1952 के बाद अलवर में यह पहला मौका है जब अलवर की राजनीति को इतने बड़े-बड़े पद भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री, संजय शर्मा राज्य मंत्री, टीकाराम जूली प्रतिपक्ष नेता, अलवर जिले से प्राप्त हुए हैं। अब अलवर में विकास की गंगा होनी चाहिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने वाले सभी पद अलवर का सौभाग्य है
यदि अब अलवर का विकास नहीं हो सकता तो लोगों का मानना है की कभी भी विकास नहीं हो पाएगा क्योंकि इस बार सभी लोग अलवर की विकास की आस लगाए बैठे है