रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड मुख्य आरोपी विदेश में बैठे अपराधी पकड़ से दूर
राजस्थान जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को अभी तक न्याय नहीं मिला
हमारा सब कुछ चला गया,,,,,,
और यह प्रमोशन प्रमोशन खेल रहे हैं,,,
आज मन को बड़ी ठेस लगी की राजस्थान पुलिस जो अब तक हमारे स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्याकांड में शामिल प्रमुख कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ ,रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण ,अशोक मेघवाल और महेंद्र कुमार को आज तक पकड़ना तो दूर, उन तक पहुंच भी नहीं सकी, वह इस हत्याकांड में भी अपना फायदा उठाते हुए प्रमोशन प्रमोशन का घिनौना खेल, खेल रहे है और दुर्भाग्य की हद तो तब हो जाती है जब उसमें भी ये आपस में ही लड़ रहे हैं
ना उस पीड़ित परिवार से किए गए वादे के अनुरूप आज तक ये अपराधी पकड़े गए ?? ना उन्हें कोई सरकारी पैकेज मिला ,,, यह तो अंधा कानून है….
सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र अनुरोध रहेगा कि कम से कम इस विषय पर तो हम लोग अपने आपसी मतभेद और मनभेद भूलाकर एक होकर लड़ सके जिससे हमारे बड़े भाई को न्याय मिल सके और यह अपराधी सलाखों के पीछे हो,,, मैं मानता हूं यही स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेडी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
शीला सुखदेव सिंह गोगामेडी ने दुख जताया कि विदेश में बैठे कुख्यात अपराधियों को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई