
भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट पर किया विरोध प्रदर्शन
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को दिया
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति पदाधिकारी द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति राज्यपाल नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को देखकर बुलंद की आवाज।
जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने बताया कि
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति सोनभद्र के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर में किसान हित में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकार द्वारा बर्बरता पूर्ण ब्यवहार किये जाने तथा शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को गिरफ्तार कर उन्हें तन्हाई में रखकर प्रताड़ित किये जाने के बिरोध में भारत के राष्ट्रपति / राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि सोनभद्र को सौंपा। जिसके माध्यम से यह मांग की गई है कि, किसानों के मांगे उचित हैं, उनको मानते हुए मौजूदा सरकार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त रिहा करे। अन्यथा की स्थिति में पूरे देश में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति एवं अन्य किसान सरकार के इस दमनात्मक रवैया के विरुद्ध बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी। इस मौके पर
मीडिया प्रभारी सोनभद्र बृजेश कुमार सिंह, जिला सचिव संजय कुमार यादव, प्रदेश के प्रमुख महासचिव बजरंगी कुशवाहा, धर्मदेव उपाध्या जिलाध्यक्ष मीरजापुर, जसवंत सिंह ,राम पाल पटेल आदि लोग मौजूद रहे।