
राम कथा के छठे दिन हजारों श्रोताओं से भरा पडांल
कथा सुन झुम उठे श्रोता
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र सदर ब्लाक अंतर्गत ग्राम सेहुआं नईबाजार
में हो रही रूद्र महायज्ञ और राम कथा मे आज हजारों श्रोताओं की तालीयों से पुरा पाडांल गुंजायमान रहा।
आजमगढ से पधारे कथा ब्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता पं0 गोबिन्द शास्त्री जी महराज और वाराणसी से पधारी प्रियंका शास्त्री जी के द्वारा कथा श्रवण कराया गया
कथा मे लक्ष्मण शक्ति मेघनाथ बध आदि आदि प्रसंगों का बिस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। राम कथा गंगा मे डुबकी लगाते हुए
हजारों की संख्या में मौजुद सभी श्रोता कथा सुनकर भावबिभोर हो उठे
कथा आचार्य सौरभ भारद्वाज जी ने बताया कि गुरुवार 24 जनवरी को कथा का समापन होगा
कथा सायं ३ बजे से सुरु होगी और सायं ७ बजे तक चलेगी