Follow Us

सुमेरपुर हमीरपुर। नवनिर्मित शौचालय हैण्ड ओवर नहीं होने से आमजन को परेशानी

*नवनिर्मित शौचालय हैण्ड ओवर नहीं होने से आमजन को परेशानी*

*इंडियन टीवी न्यूज से ब्यूरो चीफ कैलाश चंद्र सोनी*

सुमेरपुर हमीरपुर। करीब दो माह पूर्व मरम्मत के लिए बंद किए गए कस्बे के तेरह सुलभ शौचालय अभी भी चालू नहीं हुए है। नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी पर भुगतान न करने का आरोप लगाकर ठेकेदार हैंडओवर नहीं कर रहे हैं। जिससे लोगों को मजबूर होकर खुले में शौच जाना पड़ रहा है और स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लग रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत कस्बे में तेरह सुलभ शौचालयों का निर्माण करीब सात वर्ष पूर्व अलग-अलग वार्डों में कराया गया था। जनवरी में इनकी मरम्मत के लिए करीब 20 लाख की धनराशि आवंटित करके मरम्मत के टेंडर निकाल गए थे। ठेकेदारों ने बताया कि उन्होंने सभी की मरम्मत भी कर दी है। लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण हैंडओवर नहीं किए गए है। शौचालय न खुलने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा निवासी कृष्णपाल, चंद्रपाल, भूरी, कमला, सियादुलारी, ममता, रामप्यारी, रेखा, अनिल कुमार, रमेश कुमार, संतोष वर्मा, सीताराम, रामनरेश आदि ने बताया कि दो माह से शौचालय बंद होने से खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। नगर पंचायत के ईओ कुलकमल सिंह ने बताया कि ठेकेदारों ने मरम्मत में कुछ खामियां छोड़ रखी है। उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ठीक होते ही इन्हें शुरू कराया जाएगा।

फोटो-बंद पड़ा शौचालय

Leave a Comment