लोकेसन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज से =शैलेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
*महापौर संजीव सूरी ने वंशस्वरूप वार्ड में 17लाख 75 हजार की लागत से नाली निर्माण का वरिष्ठ नागरिक अलिमा खान,त्रिसा साहू से कराया भूमि पूजन*
कटनी।।महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा वंशस्वरूप वार्ड स्थित बीएसएनएल आफिस के पीछे 17 लाख 75 हजार की लागत से बनने वाली सीसी नाली का भूमिपूजन निगमाध्यक्ष मनीष पाठक की गरिमामय उपस्थित में साथ ही एमआईसी सदस्य शशिकांत तिवारी, स्थानीय पार्षद सुमित्रा रावत, सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद राजू माखीजा की गरिमामयी मौजूदगी में किया। महापौर सूरी ने वार्ड की वरिष्ठ नागरिक अलिमा खान, त्रिसा साहू से सम्मान जनक भूमिपूजन कराया।
इस मौके पर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने वार्डवासियों से कहा कि शहर हित में भाजपा शासन के द्वारा जनहित में हर वार्ड को विकसित किया जा रहा है।उन्होंने कहा मैं जनसेवक हूं मैं शहर विकास के अपने संकल्प को आप सभी की सहभागिता के साथ निभा रही हूं और अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहूंगी।वंशस्वरूप वार्ड में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर उपयंत्री संजय मिश्रा, प्रमिला साहू, सुनीता तिवारी, नियाजी एवं वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति रहीं।