मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियां शुरू कर दी है। कल खातेगांव विधानसभा आशीष शर्मा के नेतृत्व में उन्होंने जिला देवास में जनता से मुलाकात कर समर्थन की मांग की उन्होंने देवास जिले विधानसभा खातेगांव के बोरदा कार्यक्रम शुरू किया दिवगाव भवरस संदलपुर खातेगांव और नेमावर मां नर्मदा सिद्धनाथ भगवान के दर्शन किए संदलपुर मे उन्होंने लाड़ली बहनों से संवाद किया और उनसे जीत का आशीर्वाद मांगा जनसभा में लाड़ली बहनों ने उन्हें गुल्लक दिया पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें अब लखपति बहना बनाना है इस दौरान शिवराज सिंह ने बचाओ के साथ कान्हा राठौर का केक काटा कर जन्म दिन मनाया सांसद रमाकांत भार्गव जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बग्गा ललित गुर्जर मांधाता विधानसभा विधायक नारायण पटेल देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष रघुवीर पटेल तीनों मंडल अध्यक्ष आदि अयोध्या राम मंदिर पैदल जा रहे विजय चौहान से उन्होंने मुलाकात की जिला देवास तहसील खातेगांव से राजेश माल्या की रिपोर्ट