परीक्षितगढ़ गलती से ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ पैसा वापस दिलाया सब इंस्पेक्टर आरती

परीक्षितगढ़ गलती से ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ पैसा वापस दिलाया सब इंस्पेक्टर आरती

मेरठ /परीक्षितगढ़

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

परीक्षितगढ़ थाना पुलिस की सूझबूझ ने गलती से ऑनलाइन 65 हजार की ट्रांजैक्शन हुआ पैसा वापस दिलाया पैसा मिलने पर परिवार के चेहरे पर खुशी झलकी। मोहम्मद हसीन पुत्र नवाब निवासी अहमदपुरी ने बताया कि 25 जनवरी की रात 8:30 बजे उन्हें किसी अकाउंट में 65 हजार रुपए भेजने थे लेकिन गलती से एक नंबर गलत हो गया और वह पैसे किसी अन्य अकाउंट में चले गए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित हसीन के पैरो तले से जमीन खिसक गई हसीन ने इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर की तो उन्होंने बताया कि 35 दिन में आपका काम होगा लेकिन 35 दिन बहुत होते हैं और उन्हें पैसा तुरंत भेजना था इसके बाद उन्होंने परीक्षितगढ़ एसबीआई बैंक जाकर मैनेजर से बात की तो उन्होंने भी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि इसमें आपकी गलती है बैंक कुछ नहीं कर सकता। उसके बाद हसीन परिजनों को लेकर मेरठ साइबर थाना पहुंचे और ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई वहीं मामला 1 लाख से कम का होने पर प्रार्थना पत्र परीक्षितगढ़ थाने आया और थाना परीक्षितगढ़ कोतवाल दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन पर साइबर क्राइम अधिकारी सब इंस्पेक्टर आरती ने इस मामले में तत्परता दिखाई और जिस अकाउंट में गलती से पैसा चला गया था उनसे बात की और समझाया उनके समझाने पर उस अकाउंट होल्डर ने हसीन के पैसे हसीन के अकाउंट में वापस कर दिए। वही पैसे वापस पाकर हसीन और उसके परिवार के चेहरे पर खुशी झलक गई उन्होंने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना पुलिस और सब इंस्पेक्टर आरती की सूझबूझ के कारण ही उन्हें उनके पैसे वापस मिल पाए हैं। वहीं पुलिस के इस सराहनीय कदम की पूरे गांव में प्रशंसा हो रही है।

Leave a Comment