बस्तर. होली के दौरान शहर में लगे cctv के माध्यम से हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र

ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला-बस्तर जगदलपुर
दिनाॅंक-22.03.2024
7415646812

होली के दौरान शहर में लगे cctv के माध्यम से हुडदंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र
*3 सवारी मोटर साइकिल, नशा कर वाहन चलाने पर वाहन होंगे जप्त
*मुखौटा पहनकर होली ना खेलें
*तेज आवाज dj पर होगी जप्ती की कार्यवाही
*अंदारूनी मुहल्लो पर भी पुलिस करेंगी पैदल पेट्रोलिंग
*जगदलपुर जिला पुलिस प्रशाशन हाई अलर्ट मोड पर

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं होली, राम नवमी, गुड फ्राइडे त्यौहारों के मद्देनजर
बस्तर पुलिस द्वारा शहर के समस्त गणमान्य नागरिको के साथ बैठक

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शहर के समस्त पार्षद एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति, जिसमें मुख्य बिन्दु आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं होली त्यौहार को निर्विघ्न,शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से शांति समिति बैठक रखी गई। जिसमें में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, dsp यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश कुमार जागड़े एवं थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर नेतृत्व में आज थाना कोतवाली परिसर में शहर के एसडीएम,समस्त पार्षद, सभी धर्म प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दौरान शहर में किसी भी विषम परिस्थति में आपसी समन्वय से शांति व्यवस्था स्थापित कर सहयोग प्रदान करने विनम्र आग्रह की गई। जिनके द्वारा बस्तर पुलिस के साथ मिलकर शहर में होली पर्व मनाने सहमति व्यक्त किये है।
बस्तर पुलिस, समस्त जनता को आने वाले होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देते हुये शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील एवं आग्रह करती है।

Leave a Comment