गुना. 25 मार्च 2024 से होगा संगीतमय कथा का प्रारंभ*

*25 मार्च 2024 से होगा संगीतमय कथा का प्रारंभ*

*1 अप्रैल 2024 दोपहर 12 बजे से हरी इच्छा तक पंडित जी लगाएंगे दिव्य दरवार*

  1. गुना जिला से गोलू सेन की रिपोर्ट

 

*संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह*

*कथा के साथ दिव्य दरवार भी सजेगा*

*पंडित सुनील भार्गव द्वारा लगेगा दिव्य दरबार माता मन्दिर हवाई पट्टी के पास*

*1 अप्रैल 2024 सोमवार को पहली बार सजेगा पंडित सुनील भार्गव जी का दिव्य दरबार गुना मैं*
कथा श्रवण का समय दोपहर 2 बजे श्याम 5 बजे तक

*आयोजक* मनोज रघुवंशी, दीपेश पाटनी, राजेंद्र यादव, बेर्जेश झा, अंकुर पांडेय ,जीत राव, विशाल चौरसिया, जितेंद्र धाकड़ ,मामा कोटिया एवं समस्त नगरवासी गुना
*सहयोग कर्ता* समस्त भक्तगण
गुना
*दरबार में सैकड़ो भक्तों की स्वीकार की जाएगी अर्जी*
दिव्या दरबार में महराज खुलेगे भक्तों की पोल
*बागेश्वर धाम के जैसे बताते हैं लोगों का भविष्य भार्गव जी*

*भार्गव लगाते हैं शाडोरा पहाड़ी मंदिर पर दरवार*

1 अप्रैल 2024 को भार्गव जी के चमत्कार देखने के लिए आपको जाना होगा
*स्थान* माता मन्दिर हवाई पट्टी के पास कैंट रोड़ गुना
(*विवेक कॉलोनी*)

जी हां अपने सही सुना है हम बात कर रहें है अशोक नगर जिले की शाडोरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गरेंठा के पंडित सुनील भार्गव द्वारा दिव्य दरवार लगाया जाता हैं इस दरवार की अनोखी बात यह है की जिस तरह बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान जी से बाते करते हैं या यू काहे की उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा दृष्टि है ठीक उसी प्रकार सुनील भार्गव भी गुरू महाराज की अनुपम कृपा दृष्टि से लोगों का भविष्य बताते हैं एवम् उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं भार्गव जी का दरबार लगता है तो दरबार में सैकड़ों की संख्या मे भक्तों की भीड़ नजर आती है निशुल्क भाव से कर रहे हैं जनता की सेवा भार्गव जी
25 मार्च 2024 सोमवार को कलश यात्रा एवं कथा प्रारंभ होगी 31 मार्च 2004 को कथा समापन पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा
संगीतमय कथा का वचन पंडित श्री सुनील भार्गव जी के मुखारविंद द्वारा किया जाएगा एवं भक्तों के कल्याण के लिए दिव्या दरबार भी लगाया जाएगा

Leave a Comment