ब्यूरो नंदगोपाल पाण्डेय सोनभद्र
ओबरा/सोनभद्र। ओबरा थाना अंतर्गत तहसील पारिषर तहसील ओबरा सोनभद्र मे कमाल अहमद वरिष्ठ पत्रकार/ पीएलबी जनपद सोनभद्र के ऊपर हुआ जान लेवा हमला ओबरा पुलिस ने अभी तक नहीं किया मुक़दमा दर्ज।
गौरतलब है कि ओबरा थाना अंतर्गत निवास करने वाले वरिष्ठ पत्रकार कमाल अहमद जो तीन दशक से पत्रकार है उनके ऊपर दंबंगो द्वारा तहसील पारिषर ओबरा जनपद सोनभद्र मे दौडा-दौडा कर पीटा गया। पुलिस ने अभी तक उक्त मामले मे मुक़दमा दर्ज नहीं किया है। उक्त पत्रकार दर- दर भटकने को मजबूर है। उक्त पत्रकार का परिवार दहशत में है। इस घटना को लेकर जनपद के पत्रकारों मे रोष ब्यापत है।