दुर्गा मंदिर परिसर में खेली अबीर गुलाल की होली

ब्यूरो नंदगोपाल पाण्डेय सोनभद्र

सोनभद्र। नगर के सुभाष बस्ती के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा बभनौली स्थित माता दुर्गा मंदिर पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों व उपस्थित बस्ती के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पारंपरिक गीतों के साथ होली मिलन किया। कार्यक्रम में डीजे साउंड पर फाग गीतों पर स्वयंसेवक झूमते रहे तथा स्वयंसेवको ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी । जिला प्रचारक देवदत्त ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। सोनभद्र जिला प्रचारक देवदत्त ने कहा कि हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए तथा राष्ट्र व समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह राम लगन, सह नगर कार्यवाह बृजानंद, नगर विद्यार्थी कार्यवाह आशुतोष, जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रमुख आशुतोष सिंह, नगर सेवा प्रमुख अखिलेश, नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार, सह नगर व्यवस्था प्रमुख जे0बी0 सिंह,नगर संपर्क प्रमुख अनिल सिंह, मृत्युंजय सिंह, गौतम बरनवाल, शाखा कार्यवाह जय सिंह,अमन, नित्यानंद द्विवेदी, प्रियांशु, सभासद वीरेंद्र प्रताप सिंह, इंदु प्रकाश, रामनाथ त्रिपाठी, रामजी सिंह,उत्कर्ष आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Comment