
काकरिया समिति मां शारदा वेयरहाउस गेहूं नहीं तुलने के कारण किसानों ने जिया गांव रोड पर चक्का जाम कर दिया घंटो आवागमन रहा बन्द किसानों के का कहना है हमारा गेहूं क्यों नहीं तोला जा रहा है नायब तहसीलदार शर्मा पहुंचे मौके पर पूरी टीम के साथ उसके बाद किसानों को समझाई के बाद फिर रोड खोला गया एवं गेहूं तलाई प्रारंभ की गई भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष रामनिवास केरापा हिरलाल गुजर राहुल इनानिया आदि किसान रहे मौजूद।