मऊ। जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र ने गुंडा एक्ट के तहत 25 लोगों के खिलाफ जिलाबदर करने की कार्रवाई की। जिसमें एक को तीन माह, दूसरे को चार तो 23 को छह माह के लिए जिला बदर किया गया। साथ ही 15 अन्य लोगों को अपने-अपने संबंधित थानों में हाजिर होने का निर्देश जारी किया गया है।
थानों पर हाजिर होने वाले में इसराफिल, कौशल यादव उर्फ मंटू, गुड्डू राजभर, हसन इकबाल, अमरजीत, संजय, रिजवान अहमद, अतुल यादव, अभिषेक यादव, अंकित सिंह, सुनील यादव, सोनू यादव, अनिल यादव, चौथी सोनकर, ओम प्रकाश पांडेय शामिल हैं।जबकि धनंजय यादव, अजीत कुमार बासफोर, गुलाब राम, पृथ्वी, अजय, मु. रजा, गोलू यादव, अनंजय यादव, हरिलाल राजभर, दिलशाद, रामलाल, अनिल यादव, सुनील राजभर, श्रीप्रकाश मौर्य, दिनेश यादव, बट्टू राजभर, गुलशन यादव, रामप्रवेश यादव, पंकज कुमार, अमरजीत यादव, राजेश गुप्ता, यशवंत चौहान, अमित चौहान को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया। जबकि रोहित को 3 माह और अजहर को 4 माह के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण मिश्रा ने जिला बदर किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिया है। इसके अलावा थाने पर नियमित उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा है।