शहडोल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जिले के बॉर्डर में चेकिंग नाका बनाया गया

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट

शहडोल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जिले के बॉर्डर में चेकिंग नाका बनाया गया जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल जिले एव उमरिया जिले के बॉर्डर रुपौला मे चेकिंग नाका बनाया गया आज एक व्यक्ति को पकड़ा गया थाना प्रभारी गोहपारु श्री विनय सिंह गहरवार जी ने बताया है कि हमारी टीम ने अंतर जिला चेकिंग नाका एसएससी टीम रुपौला उमरिया शहडोल बॉर्डर में टीम द्वारा मुख्तार खान पिता सकुर खान निवासी ग्राम टिकरी जिला कटनी के कब्जे से चार लाख नगद जप्त किए गए हैं रुपए के संबंध में जानकारी मांगी गई जानकारी न देने पर व्यक्ति पर कार्यवाही की गई थाना प्रभारी बिनय सिंह गहरवार जी ने कहा कि एससी टीम मे सहायक उप निरीक्षक जयबली सिंह आरक्षक मोनू शर्मा पटवारी अवधेश सोनी पीसीओ बहादुर सिंह वनपाल राजाराम सिंह की महत्व पूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment