संवादाता विकास विश्वकर्मा शहडोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में शहडोल जिले में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया जिसमे जनप्रतिनिधियो, अधिकारियों, अन्य लोंगो ने बढ़-चढकर सहभागिता निभाई।
शहडोल जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 5 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तरीय स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिन कर्मचारियों को सम्मनित किया गया उनमें ब्यौहारी के ग्राम पंचायत साखी के ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती प्रतिमा द्विवेदी, ग्राम पंचायत कुदरी के सिथिलेष गुप्ता, ग्रा० पंचायत चुहिरी के आदित्य तिवारी, नंद कुमार यादव, दिनेश प्रसाद मिश्र के नाम शामिल है।
गौरतलब है कि उक्त कर्मचारी स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों का जागरूक करना, साफ-सफाई कार्य में श्रमदान जैसे अन्य कार्याें को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया।