Follow Us

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागृत किया गया उमरिया गांधी चौक में।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागृत किया गया उमरिया गांधी चौक में।

रिपोर्टर विजय कुमार यादव

डमरु बजाते हुए मदारी और सामने खड़ा जमूर मदारी हांथ में छड़ी लेकर ज़मीन पर गोल घेरा बनता है , मदारी डमरू बजाते है, सुनिए! सुनिए! सुनिए! भारत के गुणवान नागरिकों सुनिए।

जमूरा – क्या सुना रहे हैं उस्ताद
मदारी – जमूरे भारत में कौनसी शासन पद्दति है
जमूरा – उस्ताद भारत में लोक्तान्त्रिया शासन पद्दति है
मदारी – अच्छा ये बताओ जमूरे! लोकतंत्र में शासन कौन करता है, शासक कौन होता है
जमूरा – लोकतंत्र में शासन जनता का जनता के द्वारा जनता के लिए होता है
मदारी – जमूरे ये बताओ लोकतंत्र में जनता का शासन कैसे?
जमूरा – लोकतंत्र में देश में चुनाव कई जगह होते है, प्रत्येक क्षेत्र की जनता अपने प्रतिनिधि चुनती है जिन्हें जन प्रतिनिधि कहते है, देश भर के प्रतिनिधि सरकार बनाते है और देश का शासन चलते है
मदारी – जमूरे ये बताओ जनप्रतिनिधि का चुनाव कैसे होता है?
जमूरा – देश के नागरिक जो मतदाता भी होते हैं, वे अपने – अपने क्षेत्र के लिए अपना अमूल्य वोट देकर जनप्रतिनिधि चुनते है
मदारी – मतदाता जनप्रतिनिधियों का चुनाव करते है, वही सरकार बनाते है और देश का शासन चलाते है! तब तो मतदाता – जनप्रतिनिधियों का भाग्य विधाता है .
जमूरा – हाँ! लोकतंत्र में मतदाता वोट देकर जनप्रतिनिधियों के विधाता बन जाते है, इसीलिए चुनाव में क्षेत्र के सभी मतदाताओं को अपना अमूल्य मत अवश्य ही देना चाहिए.
मदारी – चलो! हम सब मतदाता जागरूकता पर एक अन्त्याक्षरी खेलते है | ( एक – एक स्लोगन सबको बोलते जाना है )
मदारी – सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
जमूरा – मतदान करने जायेंगे, मतदाता का फर्ज निभाएंगे
जमूरा – मतदाता हो मतदान करो, अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनो
जमूरा – चुनाव जनतंत्र का पर्व है , शत प्रतिशत मतदान गर्व है
जमूरा – संकल्प करे मतदान करेंगे, अपना प्रतिनिधि स्वयं चुनेंगे
मदारी – मतदान करो मतदान करो, शत प्रतिशत मतदान करो
जय लोकतन्त्र-जय लोकतन्त्र…
नुक्कड़ नाटक का मंचन… दिनाँक16.04.2024 को
विकास संवाद समिति एवं लोक समिति ने मिलकर जिला उमरिया के गाँधी चौक में , मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया ।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि लोकतन्त्र में मतदाता जन प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं । इस तरह मनदाताओं के एक – एक मत अमूल्य हैं । अपने क्षेत्र में शत् प्रतिशत मतदान क्षेत्र के लिए गर्व की बात होगी । सभी मतदाता गण लोकतन्त्र के चुनाव पर्व में अपने मत का उपयोग करें ।
श्लोगन – सारे काम छोड़ दो
सबसे पहले वोट दो ।
संकल्प करें मतदान करेंगे
अपना प्रतिनिधि स्वयम् चुनेंगे ।
नुक्कड़ नाटक में सर्व श्री संतोष कुमार द्विवेदी जी श्री भूपेन्द्र कुमार त्रिपाठी जी श्री महेन्द्र प्रसाद भट्ट जी श्री प्रेमशंकर मिर्जापुरी शिवांश सिंह सेंगर शेख जुबेर मोहम्मद एवं मैं राम लखन सिंह चौहान सम्मिलित रहे ।
अंत में श्री प्रेमशंकर मिर्जापुरी ने मतदाता जागरुकता पर एक गीत प्रस्तुत किया ।
राम लखन सिंह चौहान
अध्यक्ष
लोक समिति जिला – उमरिया
मध्यप्रदेश

Leave a Comment