Follow Us

मतदान दिवस “19 अप्रैल जिला पुलिस व प्रशासन हैं तैयार D.M. व S.S.P. ने चुनाव में तैनात फोर्स को किया ब्रीफ

मतदान दिवस “19 अप्रैल जिला पुलिस व प्रशासन हैं तैयार
D.M. व S.S.P. ने चुनाव में तैनात फोर्स को किया ब्रीफ

 

दिए महत्वपूर्ण टिप्स, कहा-
किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं”
भारतवर्ष पूरे विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले चुनाव को एक महापर्व के रूप में पूरे देश में एक साथ “दृढ़ता एवं निष्पक्षता” के साथ पूरा किया जाता है।

उसी क्रम में उत्तराखंड में “19 अप्रैल” को होने जा रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद स्तर पर चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल एवं कर्मियों को आज जिला निर्वाचन अधिकारी/DM धीराज सिंह गर्ब्याल एवं SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया।

जनपद हरिद्वार में कुल 861केन्द्रों को 4 सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित करते हुए मतदान क्षेत्रों में बूथ ड्यूटी के अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वायड भी नियुक्त किया गया है जो विभिन्न मतदान स्थलों का निरंतर औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे कि मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न रहे।
नियुक्त कर्मियों का पूर्ण प्रयास रहेगा कि मतदान स्थलों पर दिव्यांग अथवा बुजुर्ग वोटर्स को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
देश को सशक्त बनाने हेतु कृपया मतदान अवश्य करें !

जिला हरिद्वार उत्तराखंड

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment