राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में एसएसटी खडौला चैक पोस्ट मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग की जा रही थी जो बोलेरो वाहन क्रमांक MP19TJ429 को रोककर चैक किया गया गया जो बोलेरो वाहन में नगदी 1,79,500 रुपये होना पाया गया गया । चूकी आचार संहिता लगी होने से बोलेरो में बड़ी तादात में रुपये होने से रुपयो के संबंध में सतीश पिता सोखी लाल चौधरी निवासी इमलिया थाना माधवनगर ने कियोस्क बैंक संचालित करना बताया जो पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में बैध दस्तावेज होना पाया जाने से उक्त राशि को मालिक के सुपुर्द किया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में सैल टेक्स विभाग से जानी जैकब एवं पुलिस स्टाफ सउनि प्रहलाद पैकरा, आरक्षक रुपेश यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।।