Follow Us

वाराणसी यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल यानि आज

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल यानि आज 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा सचिव दिव्या विकास शुक्ला की ओर से जारी किया गया. इस रिजल्ट में सीतापुर जिले का दबदबा रहा. इस बार इंटरमीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए. जबकि हाई स्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए . रिजल्ट आने के साथ टॉपर के नाम भी सामने आ गए.वाराणसी से भी कई छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई है. वाराणसी की खुशी यादव हाईस्कूल परीक्षा में सिटी टॉपर बनी है. बताते चलें कि खुशी के पिता कन्हैया लाल यादव पेशे से सफाई कर्मचारी हैं. इसके अलावा उनकी मां सरोज देवी खेती करती है. खुशी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96.17 प्रतिशत अंक हासिल किया है. खुशी देवदत्त बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दबेथूआ में पढ़ाई करती है. खुशी ने बताया कि पढ़ाई में उनके घर वालों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने काफी मदद की. खुशी ने बताया कि घर के काम के अलावा वो बाकी पूरे समय पढ़ाई करती थी.बनारस से 5.5 लाख छात्र परीक्षा में हुए थे शामिल
बता दें कि वाराणसी से यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 5. 5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. वाराणसी में 16 मार्च से ही बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया था और अब उसका रिजल्ट भी सामने आ गया.पंचायती राज में सफाई कर्मचारी है कन्हैया याद्दाव
खुशी यादव की सफलता के बाद पूरे घर में खुशी का माहौल है. लगातार लोग बिटिया को बधाई देने के लिए घर पहुंच रहे हैं. बेटी की सफलता पर उनके सफाई कर्मचारी पिता कन्हैया यादव ने खुशी जताई है. बता दें कि कन्हैया यादव पंचायती राज विभाग में ग्रामीण सफाई कर्मचारी हैं. वें करीब 3 साल से यहां काम कर रहे हैं. खुशी के पिता ने बताया कि वो चाहते हैं कि उनकी बिटिया MBBS करें और डॉक्टर बनें

Leave a Comment