Koushik Nag- पश्चिम बंगाल-अमित शाह की बैठक रद्द! सिलीगुड़ी तक पहुंच गये लेकिन हैलीकॉप्टर की वजह से दोबारा दार्जिलिंग नहीं पहुंच पाये
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दार्जिलिंग के गोरखा मैदान में शाह की बैठक में भीड़ मौजूद थी. क्षेत्र के लोग केंद्रीय गृह मंत्री को देखने का इंतजार कर रहे थे. सुबह 10 बजे से ही कई लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दार्जिलिंग के लेबोंग के गोरखा ग्राउंड में रैली करने वाले थे। लेकिन, बंगाल बीजेपी ने उस बैठक को रद्द करने का फैसला किया सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम के कारण लेबोंग में दृश्यता कम थी इस वजह से शाह का हेलिकॉप्टर उतर नहीं सका
शाह पिछले शनिवार रात सिलीगुड़ी पहुंचे थे वे दूसरी बार इसी विषय पर प्रचार करने बंगाल आये अमित शाह पिछले शनिवार को राज्य पहुंचे थे रात में वह सिलीगुड़ी के होटल में रुके.
उन्हें रविवार सुबह बागडोगरा से हेलीकॉप्टर द्वारा दार्जिलिंग पहुंचना था. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण शुरू नहीं हो सकी. शाह दार्जिलिंग नहीं पहुंच सके. खराब मौसम के कारण वह बागडोगरा में फंस गये थे.